मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 3, 2024 3:41 अपराह्न

printer

राज्यपाल ने किया प्रो. प्रमोद शर्मा की पुस्तक का विमोचन

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में प्रो. प्रमोद शर्मा द्वारा लिखित ‘इंडियाज जी20 प्रेजीडेंसी’ पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक वर्तमान में उभरते हुए भारत की तस्वीर बयां करती है। उन्होंने प्रो. प्रमोद शर्मा से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और सुदृढ़ करने में योगदान देने के लिए कहा।

प्रो. प्रमोद शर्मा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टेशन विभाग में कार्यरत है और यह उनकी 16वीं पुस्तक है। प्रो. शर्मा ने अवगत करवाया कि इस पुस्तक में भारत के व्यापार, प्रौद्योगिकी तथा भू-राजनीति इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों का बारीकी से उल्लेख किया गया है।