जून 29, 2025 8:06 अपराह्न

printer

राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपबास थाना के जंगी का नंगला गांव में मिट्टी धंसने की घटना में चार लोगों की मौत

राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपबास थाना के जंगी का नंगला गांव में मिट्टी धंसने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस जगह हुआ, जहां चंबल परियोजना के लिए पाइपलाइन का काम चल रहा था।

कंपनी ने बारिश से पहले गहरा गड्ढा खोदा था, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया गया। इसी दौरान आसपास के ग्रामवासी मिट्टी लेने वहां गए और अचानक गड्ढा ढहने से यह हादसा हो गया। पुलिस और प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला