वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राजधानी दिल्ली में बी-एस 6 मानक छोड़ कर सभी गैर दिल्ली पंजीकृत वाणिज्यिक माल वाहनों पर इस शनिवार से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, आयोग ने सभी बीएस-4 वाणिज्यिक माल वाहनों को 31 अक्तूबर 2026 तक सीमित अवधि के लिए दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी है।