राजधानी के भारत मंडपम में आज से 28वां दिल्ली पुस्तक मेला शुरू हुआ। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन- आईटीपीओ के कार्यकारी निदेशक रजत अग्रवाल ने इस मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस मेले के माध्यम से आईटीपीओ का लक्ष्य पुस्तकों की प्रदर्शनी के साथ-साथ व्यावसायिकता में उत्कृष्टता हासिल करना है। पांच दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक मेले का विषय‘भारतीय पुस्तकों का वैश्विक प्रभाव’ है। दिल्ली पुस्तक मेले में इस वर्ष 90 से अधिक प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं। इस बार मेले का मुख्य आकर्षण स्टेशनरी और कॉर्पोरेट गिफ्ट मेला हैं। मेले में पुस्तकों, पत्रिकाओं, शिक्षण सामग्री के साथ-साथ उपहारों की भी एक विशाल श्रृंखला उपलब्ध है। मेले के पहले दिन आज कई राज्यों से पुस्तक प्रेमी, लेखक और प्रकाशक पहुंचे। मेले में आगंतुकों के लिए विशेष तौर पर एक फूड कोर्ट भी बनाया गया है, जहां लोग पुस्तकों के साथ-साथ देश विदेश के व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं। आगंतुक सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक मेले में निशुल्क प्रवेश कर सकते हैं।
Site Admin | अगस्त 7, 2024 6:16 अपराह्न | दिल्ली पुस्तक मेला
राजधानी के भारत मंडपम में आज से 28वां दिल्ली पुस्तक मेला शुरू हुआ
