मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजगढ़ में लगभग 500 करोड़ के निवेश से विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि राजगढ़ को मेडिकल कॉलेज की सौगात भी मिलेगी। मुख्यमंत्री कल राजगढ़ में शौर्य स्मारक, जिला अस्पताल के लोकार्पण और रैन बसेरा, नए विद्यालय भवन और विधि महाविद्यालय के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पौने तीन सौ किलोमीटर लंबी रामगंज मंडी से भोपाल तक की रेल लाइन भी इस क्षेत्र को मिल रही है।
Site Admin | मार्च 17, 2025 10:43 पूर्वाह्न
राजगढ़ में 500 करोड़ के निवेश से औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित की जाएंगी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
