राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में द्वितीय चुनाव पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में विशेषकर मतदान करवाने में पोलिंग पार्टी की अहम भूमिका रहती है। ऐसे में पोलिंग पार्टी में शामिल सभी अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम को गंभीरता से ले तथा किसी भी प्रकार की शंकाओं का पूर्वाभ्यास के दौरान ही समाधान सुनिश्चित बना ले ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई गलती न हो।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारीयों के प्रशिक्षण के प्रति सवेदनशील है। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी को टीम भावना से कार्य करना चाहिए क्योंकि सभी की मतदान प्रक्रिया में अहम भूमिका रहती है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी मतदान कर्मी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से ग्रहण करें। लोकतंत्र में एक निष्पक्ष,एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करने में निर्वाचन कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से हैंड बुक में शामिल एक बिंदु का गम्भीरता से अध्यन करने पर बल दिया ताकि किसी भी गलती से बचा जा सके।