जून 22, 2025 9:16 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल नई दिल्‍ली में विंग्‍स टू ऑवर होप्‍स वोल्‍यूम टू पुस्‍तक का विमोचन करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल नई दिल्‍ली में विंग्‍स टू ऑवर होप्‍स वोल्‍यूम टू पुस्‍तक का विमोचन करेंगे। यह पुस्‍तक राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दूसरे कार्यकाल में दिए गए 51 भाषणों के संकलन पर आधारित है। यह संकलन राष्‍ट्रपति मुर्मु की सोच, उनके जीवन दर्शन और उनकी प्राथमिकताओं को प्रदर्शित करता है।

इस कार्यक्रम में सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव और राज्‍य मंत्री डॉ. एल मुर्गन भी भाग लेंगे।

यह पुस्‍तक हिन्‍दी, अंग्रेजी और ऑन लाइन संस्‍करण में भी प्रकाशित की जाएगी। यह पुस्‍तक  राष्‍ट्रपति भवन द्वारा संकलित और प्रकाशान विभाग द्वारा प्रकाशित की गई है।