जुलाई 11, 2025 9:06 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय कैडेट कोर- एनसीसी को युवाओं के लिए आदर्श मंच बताया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय कैडेट कोरएनसीसी को युवाओं के लिए एक आदर्श मंच बताया। श्री सिंह ने कहा कि पूर्व एनसीसी कैडेट राष्‍ट्र के मजबूत स्तंभ हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में देश के विकास में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।

 

रक्षा मंत्री ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर पूर्व छात्र संघ की पहली शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एनसीसीएए, एनसीसी में नई ऊर्जा का संचार करेगा। एनसीसीएए, पूर्व एनसीसी कैडेटों का एक प्रमुख संगठन है,

 

जिसका उद्देश्य विश्व के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन की विरासत को आगे बढ़ाना है। यह संगठन पूर्व और वर्तमान कैडेटों को एक मंच पर लाकर राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को और सशक्त बनाने का कार्य करता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला