वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण कल वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश करने जा रही है। विशेषज्ञों और आम लोगों को उम्मीद है कि इस बार बजट में सरकार देश में सुदृढ़ ढांचा बनाने पर बल देते हुए विकास, रोजगार सृजन और वित्तीय प्रबंधन पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी। इस बजट को लेकर भोपाल के हिरदाराम योग नैचुरोपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकित सिंह ने कहा कि योग और नैचुरोपैथी को शिक्षा में शामिल करने से हैल्थ बजट को शुन्य किया जा सकता है ।
Site Admin | जनवरी 31, 2025 2:12 अपराह्न
योग और नैचुरोपैथी को शिक्षा में शामिल करने से हैल्थ बजट को किया जा सकता है शून्य: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण
