यूरोपीय संसद ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ग्रीनलैंड के अधिग्रहण की मांग और उनके इस प्रस्ताव का विरोध करने वाले यूरोपीय सहयोगियों पर टैरिफ लगाने की धमकी के विरोध में यूरोपीय संघ ने अमरीका के साथ व्यापार समझौते स्थगित करने का निर्णय लिया है। यूरोपीय संघ की संसद अमरीका से आयात होने वाले कई सामानों पर लगने वाले आयात शुल्क हटाने से जुड़े विधायी प्रस्तावों पर बहस के दौरान यह निर्णय लिया।
ये प्रस्ताव जुलाई के अंत में स्कॉटलैंड के टर्नबेरी में हुए समझौते का एक अहम हिस्सा हैं। इसके अलावा, अमरीकी लॉब्स्टर पर शून्य शुल्क को जारी रखने का भी प्रस्ताव है, जिस पर पहली बार वर्ष 2020 में ट्रंप प्रशासन के दौरान सहमति बनी थी। इन प्रस्तावों को यूरोपीय संसद और यूरोपीय संघ के सदस्य देशों की मंज़ूरी की आवश्यकता है।
कई सांसदों ने शिकायत की है कि यह व्यापार समझौता एकतरफा है, क्योंकि इसमें यूरोपीय संघ को अधिकांश आयात शुल्क घटाने होते हैं, जबकि अमेरिका 15 प्रतिशत की व्यापक दर बनाए रखता है। यूरोपीय संसद की व्यापार समिति को 26-27 जनवरी को मतदान के जरिए अपनी स्थिति तय करनी थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है।