मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 29, 2024 9:13 पूर्वाह्न

printer

यूरोपीय संघ के देशों में स्‍मार्टफोन, टैबलेट और कैमरे के लिए एक समान सी-टाइप चार्जर की व्‍यवस्‍था लागू हुई

यूरोपीय संघ के देशों में स्‍मार्ट फोन, टैबलेट और कैमरे के लिए एक समान सी-टाइप चार्जर की व्‍यवस्‍था कल से लागू हो गई है। इसके साथ ही, संघ के सभी 27 देशों में यू.एस.बी. सी-टाइप पोर्ट वाले उपकरण उपलब्‍ध कराना निर्माताओं के लिए बाध्‍यकारी हो गया है। हैड फोन, स्‍पीकर, की-बोर्ड और अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों में भी सी-टाइप पोर्ट की व्‍यवस्‍था होगी। यूरोपीय संघ का कहना है कि इससे, लागत और अपशिष्‍ट में कमी आएगी और नए उपकरण के लिए नए चार्जर को खरीदना जरूरी नहीं होगा। यूरोपीय संघ में इस कानून को वर्ष 2022 में मंजूरी दी गई थी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला