जनवरी 31, 2025 8:30 पूर्वाह्न

printer

यूपी: प्रयागराज डीएम ने केवल 2-3 फरवरी को अमृत स्नान के लिए वाहन प्रवेश प्रतिबंध पर दिया स्पष्टीकरण

प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार मंदार ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि मार्ग परिवर्तन के कारण वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि 4 फरवरी तक प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

 

एक वीडियो संदेश में श्री मंदार ने स्पष्ट किया कि 31 जनवरी, 1 फरवरी और 4 फरवरी को किसी मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वसंत पंचमी पर अमृत स्नान के कारण केवल 2 फरवरी और 3 फरवरी को प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।