जनवरी 24, 2026 5:48 अपराह्न

printer

यूपी न केवल देश की आत्मा है, बल्कि विकसित भारत का विकास इंजन भी बनने जा रहा है: केन्द्रीय गृहमंत्री शाह

गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल देश की आत्मा है, बल्कि विकसित भारत का विकास इंजन भी बनने जा रहा है। लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ समारोह में गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और खाद्यान्न भंडार में 20 प्रतिशत का योगदान कर अन्न भंडार बन चुका है।

उन्होंने कहा कि आज परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हो रही हैं और इसमें प्रगति मंच की महत्वपूर्ण भूमिका है। गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य अपने विशाल लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के साथ आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति दे रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य अपना 77वां स्थापना दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास कार्यक्रम की तरह नई योजना ‘एक जिला एक व्यंजन’ उत्तर प्रदेश का ब्रांड बन जाएगी।

गृह मंत्री ने ‘एक जिला एक व्यंजन’ योजना का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक जिले के विशिष्ट पारंपरिक व्यंजनों की पहचान की जाएगी और उन्हें गुणवत्ता सुधार, ब्रांडिंग और बाजार पहुंच से जोड़ा जाएगा।
इस दौरान गृह मंत्री ने सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार और उद्यमिता में सहायता प्रदान करना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला