प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में आज हल्की से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आगामी पचीस अगस्त तक कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। लगातार होने वाली बारिश से अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस के क्रमिक गिरावट की भी संभावना है। इस बीच, बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य की कई नदियां उफान पर हैं। बदायूं और फर्रुखाबाद में गंगा, शाहजहांपुर में रामगंगा, बाराबंकी, अयोध्या तथा बलिया में घाघरा नदी और मथुरा में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
Site Admin | अगस्त 22, 2025 10:37 अपराह्न
यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में हल्की से तेज बारिश का सिलसिला जारी
