इंदौर संभाग के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरा निष्पादन के संबंध में जनजागृति के प्रयास लगातार जारी हैं। इसी क्रम में इंदौर के अरविंदो अस्पताल के सभाकक्ष में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में इस जनसंवाद कार्यक्रम में मेडिकल क्षेत्र के डॉक्टर, अन्य स्टाफ, विज्ञान विषय के प्रोफेसर तथा विशेषज्ञ आदि शामिल हुये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संभागायुक्त ने कहा कि कचरा निष्पादन की पूरी प्रक्रिया वैज्ञानिक आधार पर है। कचरा निष्पादन में पूरी सावधानी एवं सुरक्षा बरती जायेगी। मानवीय स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान रहेगा।