रूस, यूक्रेन और अमरीका के प्रतिनिधियों ने यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के बारे में कल अबूधाबी में पहले दौर की वार्ता की। रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार वर्ष से चल रहे संघर्ष के दौरान यह पहली बैठक थी जिसमें तीनों देश के प्रतिनिधि शामिल हुए। अमरीकी अधिकारियों ने बताया कि कल की बातचीत रचनात्मक रही। बातचीत आज भी जारी रहेगी।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार होना होगा। पहले दिन की वार्ता के बाद श्री जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि त्रिपक्षीय बैठक से अभी कोई निर्णय निकालना जल्दबाजी होगी। आज होने वाली बातचीत के परिणामों पर भी गौर करना होगा।
शांति वार्ता में प्रमुख अडचने अभी बनी हुई है। रूस की मांग है कि यूक्रेन दोनेत्स्क क्षेत्र के 25 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण छोड़ दे। राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन तथा अमरीका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और जेयर्ड कुशनर के बीच मॉस्को में हुई लंबी बैठक के बाद यह त्रिपक्षीय बातचीत हो रही है।
संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नह्यान ने वार्ता शुरू होने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि तनाव कम करने का रास्ता केवल बातचीत से ही निकल सकता है।