यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के सलाहकार एंड्री पोर्टनोव की आज स्पेन के मैड्रिड में एक स्कूल के बाहर हत्या कर दी गई। स्पेन की पुलिस ने कहा कि पोर्टनोव को एक वाहन में बैठते समय बंदूकधारियों ने सिर और पीठ पर कई गोली मारी। स्कूल में अपने बच्चों को छोड़ने के बाद उनकी हत्या कर दी गई। पोर्टनोव एक सांसद थे और यानुकोविच के शासन के दौरान राष्ट्रपति प्रशासन के उप प्रमुख बने थे। यूरोपीय संघ समर्थक विरोध आंदोलन पर नकेल कसने के बाद यानुकोविच 2014 में रूस भाग गए थे।
Site Admin | मई 21, 2025 9:09 अपराह्न
यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के सलाहकार एंड्री पोर्टनोव की हत्या