अगस्त 12, 2025 7:09 अपराह्न

printer

यूक्रेन के ड्रोन हमलों की चपेट में आया रूस का हीलियम उत्पादन संयंत्र

रूस के ओरेनबर्ग क्षेत्र में स्थित एक हीलियम उत्पादन संयंत्र यूक्रेन के ड्रोन हमलों की चपेट में आ गया। मीडिया की खबरों के अनुसार, रॉकेट निर्माण, अंतरिक्ष और विमानन उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले हीलियम का रूस का एकमात्र उत्पादक यह संयंत्र कल यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के अधीन मुख्य खुफिया निदेशालय के ड्रोन हमलों में नष्ट हो गया।

इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वायु रक्षा बलों ने रात भर में 32 यूक्रेनी ड्रोन और सुबह सात और ड्रोन को रोककर नष्ट कर दिया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला