मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 24, 2024 7:54 पूर्वाह्न

printer

यूक्रेन के खार्किव में मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत

यूक्रेन के उत्तर पूर्वी शहर खार्किव  में एक मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत हो गई है, वहीं 21 लोग घायल हैं। खार्किव  क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनिहुबोव ने बताया कि रूसी सेना ने शहर पर 15 मिसाइलें दागी, हमले में मारे गए लोग एक छापेखाने के कर्मचारी थे और घटना के वक्‍त लगभग 50 लोग अंदर कार्यरत थे।