जुलाई 29, 2025 8:19 अपराह्न

printer

यूक्रेन के एक सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित एक जेल पर रूस के हवाई हमले में कथित तौर पर 16 लोगों की मौत

दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के एक सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित एक जेल पर रूस के हवाई हमले में कथित तौर पर 16 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार, ज़ापोरिज्जिया में रात भर हुए हमले में आसपास के घरों को भी नुकसान हुआ। रूस का ज़ापोरिज्जिया सहित यूक्रेन के चार पूर्वी क्षेत्रों पर 2022 से कब्ज़े का दावा है, लेकिन यह क्षेत्र काफ़ी हद तक यूक्रेन के नियंत्रण में है। इस बीच, दक्षिणी रूस के रोस्तोव क्षेत्र में एक यूक्रेनी ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।