मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 6, 2025 11:03 पूर्वाह्न

printer

यूएस ओपन: यानिक सिनर पुरुष एकल फाइनल में, कार्लोस अल्काराज़ से होगा मुकाबला

यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में, इटली के यानिक सिनर पुरुष एकल के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्‍होंने कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया। फाइनल में सिनर का सामना स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ से होगा।

 

    महिला एकल में, अमरीका की अमांडा अनिसिमोवा ने जापान की नाओमी ओसाका को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अनिसिमोवा ने रोमांचक सेमीफाइनल में ओसाका को 6-7, 7-6, 6-3 से हराया। फाइनल में आज अनिसिमोवा का सामना गत चैंपियन बेलारूस की आरेना सबालेंका से होगा। पुरुष युगल के फाइनल में आज रात स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो ज़ेबालोस का सामना ब्रिटिश जोड़ी जो सैलिसबरी और नील स्कुप्स्की से होगा।

 

    महिला युगल में, कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की और न्यूज़ीलैंड की एरिन रूटलिफ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त कैटरीना सिनियाकोवा और टेलर टाउनसेंड को 6-4, 6-4 से हराकर खिताब जीता।

 

    मिश्रित युगल में, इटली की सारा इरानी और एंड्रिया वावस्सोरी ने रोमांचक फाइनल में इगा स्वियातेक और कैस्पर रूड की जोडी को हराकर खिताब बरकरार रखा।