यू.एस. ओपन टेनिस टूर्नामेंट में, पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में इटली के यानिक सिनर और कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे का मैच जारी है।
इससे पहले, दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ ने पहले सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स फाइनल में आज मौजूदा चैंपियन बेलारूस की आर्यना सबालेंका का सामना अमरीका की अमांडा अनिसिमोवा से होगा। सबालेंका ने सेमीफाइनल में अमरीका की जेसिका पेगुला को हराया। अनिसिमोवा ने जापान की नाओमी ओसाका को हरा कर फाइनल में जगह बनाई।
इस बीच, न्यूजीलैंड की एरिन रूटलिफ और कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की ने महिला डबल्स का खिताब जीत लिया है।