नवम्बर 15, 2025 1:47 अपराह्न

printer

युद्ध क्षेत्र पर्यटन कार्यक्रम के अंतर्गत डोकलाम और चो ला 15 दिसंबर तक पर्यटकों के लिए खोले जा सकते हैं

सिक्किम में पर्यटन विभाग के अपर मुख्य सचिव सी.एस. राव ने कहा कि केंद्र सरकार के युद्ध क्षेत्र पर्यटन कार्यक्रम के अंतर्गत रणनीतिक स्थल, डोकलाम और चो ला इस वर्ष 15 दिसंबर तक पर्यटकों के लिए खोले जा सकते हैं। पहले, इन दोनों रणनीतिक स्थलों का उद्घाटन 27 सितंबर को होना था, लेकिन बाद में राज्य सरकार ने नई समय सीमा तय की है।

गंगतोक में संवाददाताओं से बातचीत में श्री राव ने कहा कि सभी लंबित कार्यों में अब तेजी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन स्थलों पर बुनियादी ढांचे का काम जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। डोकलाम लगभग 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है और राजधानी गंगतोक से लगभग 70 किलोमीटर दूर है। चो ला को मुख्यतः 1967 में भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के लिए याद किया जाता है।