मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 1, 2025 9:36 पूर्वाह्न

printer

यमन में अमरीकी नेतृत्व में हवाई हमलों ने हौथी समूह द्वारा नियंत्रित सैन्य स्थलों को बनाया निशाना

यमन की राजधानी सना में, अमरीका के नेतृत्व में हवाई हमलों ने हौथी समूह द्वारा नियंत्रित सैन्य स्थलों को निशाना बनाया। हौथी द्वारा संचालित एक टीवी चैनल के अनुसार, इस हमले में रक्षा मंत्रालय की इमारत, प्रथम आर्मर डिवीजन और गोला-बारूद निर्माण सुविधा जैसी प्रमुख इमारतें शामिल थी। इन हमलों में भारी नुकसान सहित आस-पास के कुछ घर भी आंशिक रूप से प्रभावित हुए। हौथी हमलों में हताहतों की संख्या अभी स्‍पष्‍ट नहीं है।

 

हवाई हमले हौथी द्वारा इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे, येरुशलम के पास एक बिजलीघर और अमरीकी विमानवाहक पोत यूएसएस हैरी ट्रूमैन पर मिसाइल और ड्रोन हमलों के दावों के बाद किए गए।

 

अमरीकी सेंट्रल कमांड CENTCOM ने 30 और 31 दिसंबर को हौथी कमांड सुविधाओं, हथियार उत्पादन स्थलों और एक तटीय राडार स्थापना पर सटीक हमलों की पुष्टि की। CENTCOM ने कहा कि इन अभियानों का उद्देश्य लाल सागर और अदन की खाड़ी में अमरीकी और सहयोगी जहाजों को खतरा पहुंचाने वाली हौथी क्षमताओं को कमजोर करना है।

 

हौथी समूह ने गजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन का हवाला देते हुए नवंबर 2023 से इजरायल और अमरीकी नौसेना की संपत्तियों पर हमले तेज कर दिए हैं। इसके बदले में अमरीका के नेतृत्व वाला गठबंधन जवाबी कार्रवाई में हौथी ठिकानों को निशाना बना रहा है