जुलाई 31, 2025 5:46 अपराह्न

printer

म्यांमार की राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा परिषद-एनडीएससी ने आज एक नई संघीय सरकार और राज्य सुरक्षा एवं शांति आयोग का गठन किया

म्यांमार की राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा परिषद-एनडीएससी ने आज एक नई संघीय सरकार और राज्य सुरक्षा एवं शांति आयोग का गठन किया। म्यांमार रेडियो और टेलीविजन के अनुसार, संघीय सरकार का नेतृत्व प्रधानमंत्री यू न्यो साव कर रहे हैं और राज्य सुरक्षा एवं शांति आयोग के अध्यक्ष वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग हैं। एनडीएससी ने रक्षा सेवाओं के कमांडर-इन-चीफ को संप्रभु शक्ति हस्तांतरित करने के आदेश को भी रद्द करने का निर्णय लिया। म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद के प्रवक्ता ज़ॉ मिन टुन ने कहा कि एनडीएससी ने आम चुनाव कराने के लिए आपातकाल समाप्त करने का निर्णय लिया है। फरवरी 2021 में, म्यांमार के तत्कालीन कार्यवाहक राष्ट्रपति यू म्यिंट स्वे ने एक वर्ष के लिए आपातकाल की घोषणा की थी और रक्षा सेवाओं के कमांडर-इन-चीफ को संप्रभु शक्ति हस्तांतरित की थी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला