मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है। इनमें भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले शामिल हैं। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक कई संभागों में तेज बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई है। इससे पहले कल भी 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई।