मार्च 29, 2024 10:11 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में तेज वर्षा और तूफान की आशंका व्यक्त की

 

मौसम विभाग ने कल से देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में फिर से तेज वर्षा और तूफान की आशंका व्यक्त की है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कई स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाक़ों, झारखंड और बिहार में भी वर्षा की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थानों पर भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है।