नवम्बर 8, 2025 10:18 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने कल केरल, माहे, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कारईकाल में कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की

मौसम विभाग ने कल केरल, माहे, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कारईकाल में कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। विभाग ने पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार तक शीत लहर की स्थिति का भी अनुमान लगाया है। अगले पांच से छह दिनों तक उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत में रात का तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है। सोमवार तक विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।

इस बीच, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है।