मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्के कोहरे रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भी कल तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है। विभाग ने बताया कि आज पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में शीतलहर की संभावना है। जबकि, अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।