अगस्त 20, 2025 10:13 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का जताया अनुमान

प्रदेश में रुक रुक कर हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण बदायूं,फर्रुखाबाद में गंगा, शाहजहांपुर और बाराबंकी में रामगंगा, अयोध्या और बलिया में घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राज्य के 15 जनपदों में करीब दो लाख 60 हज़ार से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के पूर्वी जनपदों में बारिश का अनुमान जताया है।