जुलाई 8, 2025 9:12 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान देश के पूर्वी, पश्चिमी, मध्य और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान देश के पूर्वी, पश्चिमी, मध्य और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने कहा है कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और झारखंड में गुरुवार तक तेज वर्षा जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी तेज वर्षा होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

    मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 14 जुलाई तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज वर्षा होने की संभावना है। इस बीच दिल्‍ली में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला