मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 1, 2025 11:23 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्‍यम वर्षा और बर्फबारी का अनुमान जताया

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्‍यम वर्षा और बर्फबारी का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार, आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर दिन में कडाके की ठंड बने रहने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दो से तीन दिनों के दौरान रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भी ऐसे ही हालात बने रहने की उम्मीद है।

 

इसके अलावा मन्नार की खाड़ी, कन्‍याकुमारी और तटीय इलाकों, मालदीव के आस-पास क्षेत्रों, श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों सहित दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में तेज़ हवाएं चलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला