मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार अगले 48 घण्टों में राज्य के सभी जिलों में अनेक स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर में इस अवधि के दौरान 60 से 70 किलोमीटर प्रति घण्टा की तेज रफ्तार के साथ तूफान चलने की आशंका भी जताई है। विभाग ने रविवार तक राज्य के अन्य हिस्सों में भी 50 किलोमीटर प्रति घण्टा तक की रफ्तार से आंधी का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी के मद्देनज़र सतर्कता बरतने की सलाह दी है। इस बीच, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज आमतौर पर बादल छाए रहे। राज्य में तापमान सामान्य बना हुआ है। वहीं, अल्मोड़ा जिले में कोसी-सोमेश्वर-कौसानी राज्यमार्ग चनौदा के पास यातायात के लिए अवरूद्ध है, जिसे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Site Admin | मई 10, 2024 6:25 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का आरेंज अलर्ट जारी किया