नवम्बर 6, 2025 7:53 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग: कई स्थानों पर तेज बारिश का अनुमान और दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब

मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु और कराईकल में कुछ स्थानों पर तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने कल तक कर्नाटक, रायलसीमा और पुद्दुचेरी में गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई है।

  

इस बीच, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह 7 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक -एक्यूआई 257 दर्ज किया गया।

 

  
शून्‍य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब और 301 से 400 के बीच बहुत खराब माना जाता है। 401 से 450 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर माना जाता है।