मई 18, 2025 8:36 अपराह्न

printer

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने आज से 24 मई तक कर्नाटक, कोंकण और गोवा तथा केरल और आसपास के  क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा का अनुमान लगाया है। अगले 5 से 6 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी गरज और बिजली के साथ तेज वर्षा होने की संभावना है। आज से 22 मई तक पश्चिमी राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में लू चलने की संभावना है। आज और कल ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है।

    विभाग ने आज से 20 मई तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा होने की सम्‍भावना जताई है।

    अगले 2 से 3 दिन में दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन, दक्षिण बंगाल की खाड़ी तथा मध्य और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की सम्‍भावना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला