लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जिला स्तरीय नलवाड़ मेला लंबाथाच के समापन अवसर पर कहा कि मेले हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर हैं और इन्हें सहेज कर रखना हम सबका दायित्व है। मेलों में हमें आपसी मेलजोल के साथ स्थानीय उत्पादों को बेचने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व उनका ध्येय सर्वत्र प्रदेश का संपूर्ण विकास है। विकास कार्याें को दलगत राजनीति से उपर उठकर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के दौरान शुरू किए गए सभी कार्योंं को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लंबाथाच महाविद्यालय के अधूरे विज्ञान भवन का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उनका यह प्रयास रहेगा कि इसका निर्माण अगले वर्ष तक पूरा कर लिया जाए। इसके लिए जितने भी धन की आवश्यकता होगी, उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए 25 हजार रुपये और मेला कमेटी को मेले के आयोजन के लिए 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।