उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के पल्लवपुरम इलाके में एक घर में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई और उनके माता-पिता घायल हो गये। सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान बच्चों की मृत्यु हो गई।
बच्चों के पिता खतरे से बाहर हैं, लेकिन मां की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसके कारण एक चादर ने आग पकड़ ली।