केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गणेशोत्सव में शामिल होने के लिए दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंच गए हैं। श्री शाह महोत्सव में प्रसिद्ध गणेश पंडाल लालबाग का राजा के दर्शन करेंगे। वे बांद्रा और अंधेरी इलाके में कुछ अन्य गणेश पंडालों का भी दौरा करेंगे।
अपनी यात्रा में श्री शाह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे और राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, जारी मराठा प्रदर्शन और स्थानीय निकाय चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार से भी मुलाकात कर सकते हैं।