मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2024 8:59 अपराह्न

printer

मुम्‍बई अंतराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के रेड कारपेट इवेंट का आयोजन कल नई दिल्‍ली में

मुम्‍बई अंतराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के रेड कारपेट इवेंट का आयोजन कल नई दिल्‍ली में होगा। यह पहली बार है जब 18वें मुम्‍बई अंतराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव का आयोजन अन्‍य शहरों में भी किया जा रहा है। मुम्‍बई के साथ-साथ दिल्‍ली, कोलकाता, चेन्‍नई और पुणे में भी एक साथ फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। राजधानी में फिल्‍म प्रंशसकों के लिए सी‍री फोर्ट ऑडिटोरियम में फिल्‍मों की स्‍क्रीनिंग की जाएगी। इस अवसर पर “बिली एंड मौली: एन ओटर लव स्टोरी” की स्‍क्रीनिंग होगी।