महाराष्ट्र के मुख्य सचिव राजेश कुमार ने निर्देश दिया है कि नासिक के त्र्यंबकेश्वर में आगामी कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सुविधाजनक योजना बनाई जाए। नासिक जिले के दो दिन के दौरे पर आए श्री कुमार ने आज त्र्यंबकेश्वर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को संतों, महंतों और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं पहले से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि कुंभ मेले से संबंधित सभी मार्गों का सुदृढ़ीकरण, पार्किंग स्थल, घाटों का निर्माण और पर्याप्त स्वास्थ्य तथा आपदा प्रबंधन सुविधाएं समय पर पूरी की जाएं।