मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2024 7:43 अपराह्न | MP NEWS | बैतूल लोकसभा

printer

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया — बैतूल लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदाना होगा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि बैतूल लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदाना होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 अप्रैल को नवीन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बैतूल संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी से निर्वाचन में भाग ले रहे अभ्यर्थी अशोक भलावी का अप्रैल को निधन हो गया था। इसके बाद यहां 26 अप्रैल को होने वाले मतदान स्थगित कर दिया गया था। अब यहां मई को मतदान होगा। यहां निर्वाचन अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी। केवल बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी 12 से 19 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे। 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। श्री राजन ने स्पष्ट किया है कि बैतूल लोकसभा  के निर्वाचन में सिर्फ बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार का ही नाम निर्देशन पत्र जमा होगा। शेष अभ्यर्थी यथावत रहेंगे।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला