मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज परिवहन विभाग औऱ अंतरराज्यीय बस अड्डा से संबंधित विभिन्न विकास प्रस्तावों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुगम, सुलभ और सुरक्षित बनाने, बस अड्डा परिसरों का आधुनिकरण, यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने हेतु एकीकृत स्मार्ट कार्ड प्रणाली लागू करने जैसे प्रस्तावों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। श्रीमती गुप्ता ने अधिकारियों को कहा कि सभी कार्यों का समयबद्ध तरीके से निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, और योजना क्रियान्वयन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को प्राथमिकता मिले।
इस बैठक में परिवहन मंत्री पंकज सिंह, परिवहन विभाग और दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।