मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर देशभर के सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से उन चिकित्सकों को सलाम किया जो गरीब, असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों की निस्वार्थ भावना से सेवा करते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल और संत ईश्वर संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का योगदान केवल चिकित्सा तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की मजबूत आधारशिला है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है औऱ इसी क्रम में राजधानी में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा 17 जन औषधि केंद्रों की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार अस्पतालों को आधुनिक तकनीक और बुनियादी सुविधाओं से युक्त करने की दिशा में मिशन मोड में कार्य कर रही है।
इस बीच, मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली सचिवालय में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया। इस अवसर पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।