मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज महान समाज सुधारक छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शाहू जी महाराज ने दलित, शोषित और वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए जो काम किया, उसे देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने बताया कि शाहू जी महाराज ने समाज में बराबरी लाने के लिए शिक्षा को बढ़ावा दिया, विधवा विवाह और अंतरजातीय विवाह को समर्थन दिया। उन्होंने ऐसे काम किए जिनसे समाज में सबको एक जैसा सम्मान और अवसर मिले। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि शाहू जी महाराज का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है और हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलकर एक समान और न्यायपूर्ण समाज बनाना चाहिए।
Site Admin | जून 26, 2025 7:53 अपराह्न
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज महान समाज सुधारक छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी