जून 25, 2025 5:58 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को राजधानी की सड़कों पर तीन हजार चार सौ से अधिक गड्ढों को भरने के अभियान को लेकर लोक निर्माण विभाग की प्रशंसा की है

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को राजधानी की सड़कों पर तीन हजार चार सौ से अधिक गड्ढों को भरने के अभियान को लेकर लोक निर्माण विभाग की प्रशंसा की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के कर्मयोगियों, मंत्रियों, विधायकों और ज़मीनी स्तर पर जुटे कर्मचारियों की मेहनत, समर्पण और जनसेवा की भावना का यह सजीव उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हर वार्ड, हर गली में कार्यकर्ताओं ने एक मिशन की भावना से काम किया ताकि दिल्ली की सड़कें न केवल सुगम हों, बल्कि नागरिकों के लिए सुरक्षित भी बनें।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला