नवम्बर 2, 2025 7:32 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तीसरे एशियाई युवा खेलों के एथलीटों को जीत की बधाई दी

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तीसरे एशियाई युवा खेलों 2025 मे देश के युवा एथलीटों को जीत की बधाई दी है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि देश के युवा एथलीटों ने इस खेल आयोजन में इतिहास रच, 48 पदक जीते हैं और छठा स्थान हासिल किया है, जो देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
उन्होने कहा कि युवा एथलीटों की यात्रा साहस और दृढ़ विश्वास, अनुशासन से गढ़े गए सपनों और दृढ़ संकल्प से परिपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि हर पदक खिलाडि़यों की आत्मा की शक्ति और एक अजेय भारत के वादे को दर्शाता है। मुख्‍यमंत्री ने रेखांकित किया कि यह ऐतिहासिक सफलता आने वाली पीढ़ियों को बड़े सपने देखने, अधिक प्रयास करने और आने वाले वर्षों में तिरंगे को और भी गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करेगी।