मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज शालीमार बाग स्थित महर्षि आयुर्वेद हॉस्पिटल में नवनिर्मित इन-हाउस आयुर्वेदिक किचन सोमा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में अब ऐसी कई रसोईं खुल रही हैं जो पौष्टिक खानपान को बढावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शालीमार विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसी रसोईं है, जो सभी व्यंजन बाजरे से बनाती हैं। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि संतुलित और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने में बाजरा, योग और वैकल्पिक चिकित्सा की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि योग और वैकल्पिक चिकित्सा के साथ-साथ बाजरा हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है।
इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने हाल ही में हुई बारिश और जलभराव को लेकर कहा कि राजधानी में जलभराव और शहर में डेंगू को नियंत्रित करने के लिए विस्तृत योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समस्याओं का संज्ञान लिया और तत्काल उसपर कदम उठाया जाएगा।
इस बीच मुख्यमंत्री ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार पहली बार 11 अलग-अलग स्थानों पर बड़े स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने बताया कि आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वे खुद यमुना तट पर योग कार्यक्रम में भाग लेंगी और वहीं से दिल्लीवासियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत और जीवनशैली को अपनाने का संदेश देंगी।