सितम्बर 26, 2025 7:44 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी ने चार लाख से अधिक विद्यार्थियों को प्रदान की छात्रवृत्ति

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज हर बच्‍चे के लिए गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए एकजुटता के साथ समेकित प्रयासों की आवश्‍यकता पर बल दिया।

 

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ के एक कार्यक्रम में यह बात कही। इस कार्यक्रम में राज्‍य के चार लाख से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। सरकार की पहलों का उल्‍लेख करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि दो हजार आठ सौ 25 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति 2025-26 में सिर्फ वंचित समूहों के विद्यार्थियों को दी गई है। 2017 से 2025 के बीच दो करोड से अधिक विद्यार्थी विभिन्‍न छात्रवृत्ति योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं।