सितम्बर 1, 2023 8:49 अपराह्न | UP NEWS | UP UPDATE TODAY | UTTAR PRA | Uttar Pradesh

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अटल आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को एडमिशन किट वितरित की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में अटल आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को एडमिशन किट वितरित की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिचायिका के विमोचन के साथ ही वेबसाइट लॉन्च की और अटल आवासीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों और बच्चों से संवाद किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वंचित वर्ग के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए डबल इंजन की सरकार बिना रुके काम करती रहेगी। पहले चरण में हम 18 स्थानों पर अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ, इस सत्र में करने जा रहे हैं। अगले चरण में इसका विस्तार होगा और बेसिक शिक्षा परिषद बचे हुए 57 जनपदों में इसी तर्ज पर एक-एक विद्यालय खोलेगा।