मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में बिजली और पानी की आपूर्ति सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। श्री धामी ने कहा कि गर्मी लगातार बढ़ रही है और ऐसे में बिजली की मांग भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के चारधाम सहित सभी जिलों में बिजली की खपत पूरी की जाय। इसके अलावा जलापूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री ने पेयजल सचिव को पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने और जिन इलाकों में पानी की कमी है, वहां टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्ग पर पेयजल और विद्युत आपूर्ति की भी समीक्षा की।
Site Admin | मई 20, 2024 3:01 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में बिजली और पानी की आपूर्ति सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए
