मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक गांव तक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और नियमित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये हैं। वे मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ विभिन्न विभागों के लिए आगामी एक वर्ष के लिए कार्ययोजना की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने विभागीय मंत्रियों को प्राथमिकता तय कर विकास कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दियें। साथ ही सात निश्चय-दो के शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने की भी बात कही है। इधर, आज लगभग तीन महीने के बाद राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होगी। लोकसभा चुनाव के कारण कैबिनेट की बैठक नहीं हो रही थी। इस बैठक में विभिन्न विभागोे में नियुक्ति से जुड़े प्रस्ताव पर फैसला होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक गांव तक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और नियमित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये
